No icon

पति पत्नी की तकरार

अफजल ने दर्ज कराया पत्नी खुशनुमा से दुष्कर्म का मुकदमा, पत्नी ने कहा मैं प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गई थी

"बाँदा के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला अलीगंज निवासी खुशनुमा पत्नी खुशी के पति अफजल ने जरिये न्यायालय पिता-पुत्र पर नामजद व 4 अन्य लोगों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने व पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी ने कोर्ट में 164 के कलमबंद बयान व कोतवाली में दिए शपथपत्र पर दुष्कर्म की घटना से इंकार कर दिया है।" 


चित्रकूट मंडल के जिला बाँदा में शहर के चर्चित निजामी टेंट हाउस संचालक शाहिद निजामी और इनके पुत्र अशरद निजामी को नामजद किया था। वहीं 4 अन्य व्यक्ति रिपोर्ट में ज़िक्र किये गए थे। पति ने न्यायालय में 156(3) के तहत अर्जी देकर बताया था कि पिछले वर्ष वह सऊदी अरब / दुबई चला गया था। इधर पत्नी खुशनुमा उर्फ खुशी पर गलत निगाह रखने वाले क्षेत्र के निजामी टेंट हाउस संचालक शाहिद निजामी व पुत्र अशरद निजामी सहित 4 अन्य लोग उसकी पत्नी को बंधक बनाकर ले गए। व पत्नी से दुष्कर्म की घटना कारित की हैं। उसने जानकारी पर वापस आकर कोतवाली में तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया अपराध मानकर उक्त 6 लोगों पर एफआईआर लिखने / जांच के आदेश दिए थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद जब यह मामला स्थानीय मीडिया की खबर में आया तो कुछ चर्चा होने लगी। वहीं पुलिस पत्नी को न्यायालय में कलमबंद बयान के लिए लेकर गई। अफजल की पत्नी खुशनुमा ने 164 के कलमबंद बयान में अपने साथ दुष्कर्म की घटना व बंधक बनाकर उत्पीड़न की तहरीर को झूठा बतलाया। उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी। उक्त अभियुक्तों का इससे कोई वास्ता नहीं हैं। यह खबर छपते ही प्रकरण में सरगर्मी आ गई। वहीं पत्नी ने बीते मंगलवार कोतवाली में शपथपत्र देकर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गई थी। इसकी जानकारी उसने तत्कालीन समय रिश्तेदारों व पति को भी दी थी। वह अब उसी प्रेमी के साथ बतौर पति-पत्नी रहती हैं। अफजल उसका पति नहीं रहा। उनका इस केस से कोई सरोकार नहीं हैं। गौरतलब हैं कि अक्सर आसपास दुष्कर्म की बढ़ चली एफआईआर सीरीज में यह केस भी बानगी हैं। जहां पति पत्नी के साथ बलात्कार होने रिपोर्ट लिखवाता हैं और पत्नी साफ इंकार कर देती हैं। क्या भारतीय न्याय व्यवस्था का बेजा दुरुपयोग समाज करने लगा है। या फिर कानून को महज उपहास समझ लिया गया है। खैर पत्नी खुशनुमा की साफगोई से यह केस कमजोर पड़ता नजर आ रहा है....। 

Comment As:

Comment ()