
बाँदा : पत्रकार और शराब ठेकेदारी व अन्य कारोबार करने वाले धर्मेंद्र सिंह गौतम को पुलिस ने भेजा जेल
बाँदा के सिविल लाइन इलाके में आवास विकास ए ब्लाक के बाशिंदे है धर्मेंद्र सिंह गौतम।
दैनिक आज समाचार पत्र से कई साल जुड़े रहे इस बीच जल संस्थान में ठेकेदारी का काम शुरू किया।
अधिकारियों की सांठगांठ से बहुत जल्दी क्लास वन के मंडी ठेकेदार व शराब कारोबारी बन गए। शराब ठेकों में हिस्सेदारी शुरू कर दी उधर पत्रकारिता के लिबास ने अधिकारियों में पैठ स्थापित की मसलन पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करने वाले दूसरे पत्रकार।
आवास विकास ए ब्लाक में आलीशान बहुमंजिला मकान बनाया जो एक पत्रकार के पेशे पर सवालिया निशान था लेकिन ठेकेदारी ने वो मुकाम दिला दिया।
नहर की ज़मीन कब्जाने में सिंचाई विभाग नवाब टैंक द्वारा उपलब्ध करवाई सूची के 25 लोगों में पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम भी शामिल है। बेहिसाब रुपया और कलमकार से ठेकेदार बन जाने का अपना फलसफा है।
बाँदा। शहर के पुराने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बतलाते चले कि पिछले कुछ महीनों से शहर के संभ्रांत व्यक्तियों के विरुद्ध विवादित बयानबाजी व टिप्पणी करने का इनका दौर चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि उनसे रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया है।
बाँदा शहर के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम आवास विकास कॉलोनी ए ब्लाक में रहते हैं। कभी दैनिक आज समाचार पत्र में लंबे अर्से तक इन्होंने काम किया फिर उसे छोड़कर ठेकेदारों में शामिल हो गए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष हार्पर क्लब में पुलिस ने इन्हें जुआ खेलते हुए पकड़ा था। तब इन्हें हार्पर क्लब की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। इस मामले से खुन्नस में इन्होंने आराधना गैस सर्विस के संचालक और राष्ट्रीय शूटर रामेंद्र शर्मा के खिलाफ टीका टिप्पणी शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया में तंज किये गए थे। जानकार बतलाते है कि मोबाइल फोन में कई बार रामेंद्र शर्मा को धमकी दी गई और रंगदारी वसूलने की कोशिश की गई थी। इस मामले में रामेंद्र शर्मा ने धर्मेंद्र गौतम के खिलाफ कोतवाली बांदा में तीन मुकदमे दर्ज लिखाये। नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे मुताबिक अपराध संख्या 833 /21 धारा 387, 452 504 अपराध संख्या 781 धारा 384 504, 506 और आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद पुनः धर्मेंद्र सिंह ने रामेंद्र शर्मा के साथ गाली गलौज की और अमर्यादित बर्ताव किया।
इस बार भी उनकी तरफ से एक मुकदमा दर्ज हुआ। इसी तरह आवास विकास ए ब्लाक निवासी भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया तो उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं गोमती मेडिकल स्टोर के राम मोहन गुप्ता उर्फ रामजी को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला नगर कोतवाली पहुंचा था। एक और मामला व्यापारी हरीश सचदेवा से जुड़ा बताया जाता है।
लोग बतलाते हैं कि हरीश रावत से कपड़े खरीद कर 16000 रुपये धर्मेंद्र गौतम ने नहीं दिए थे।जब उन्होंने अपना उधार मांगा तो उसे न सिर्फ मारने पीटने की धमकी दी गई बल्कि रंगदारी मांगकर दबाव बनाया गया। इससे क्षुब्ध होकर उक्त व्यापारी ने कोतवाली में आरोपी शराब ठेकेदार व पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नगर पुलिस ने इन तमाम शिकायतों के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह गौतम को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें 3 मुकदमों में नामित होने पर जेल भेजने की पुष्टि की है। वहीं शराब कारोबारी व पत्रकार के जेल जाने से उनके शुभचिंतक सदमे में है। उल्लेखनीय है धर्मेंद्र सिंह गौतम इन दिनों लखनऊ से प्रकाशित दैनिक शाश्वत टाइम्स से जुड़े है। पत्रकार बिरादरी में यह खबर चर्चा में है लेकिन मुंहफट होना धर्मेंद्र की मुसीबत बन गई।